क्या होगा बिहार में

मध्यप्रदेश के उपचुनावों मे वर्तमान भाजपा सरकार को कोई खतरा नही नज़र आता पर बिहार में मोदी और नीतीश को गम्भीर खतरा नज़र आ रहा है एक तरफ चुनावी सभाओं मे तेजस्वी यादव को सुनने के लिए पिछले दिनों जो भीड़ उमड़ी और दूसरे नीतीश सरकार के 15 वर्ष पूरे हो जाने की वजह से ऐंटी इनकम्बेंसी फैक्टर का खतरा। क्या बिहार की जनता नीतीश बाबू को चौथी बार विधान सभा मे बहुमत से भेजेगी यह प्रश्न शेषनाग की तरह फन उठाये खड़ा है। अब तो सरकार बनाने के अलग अलग दावों के बीच असली हाल तो 10 नवम्बर को ही पता चलेगा जब वोटों की गिनती होगी।